
यह लोन है यदि आप अपने गाँव में भैंस पालन या गाय पालन डेरी खोलना चाहते हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं क्या होने वाली है पात्रता बताते हैं 1 बैंक ऑफ़ बड़ोदा में सम्बंधित शाखा में खाता होना अनिवार्य है 2 आधार कार्ड 3 पैन कार्ड 4 उत्तर प्रदेश का मूल निवाशी होना चाहिए 5 उत्तर प्रदेश का जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए 6 अपने गाँव में भैंस
पालन हेतु जगह होनी चाहिए 7 कितनी भैंस लेना चाहते हैं उनका स्वस्थ्य कार्ड और बीमा कार्ड होना चाहिए जो की ब्लाक द्वारा बनाया जाता है पशु चिकित्षक द्वारा 8 परिवार में किसी 1 व्यक्ति का किसान क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है ये सारे दस्तावेज लेकर अपने बैंक शाखा में जमा कर सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं