जी हाँ अब लोन लेना हुआ बहुत ही आसान घर बैठे अगर आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड तथा मोबाइल है तो आप अपने घर बैठे लोन ले सकते हैं अपने फोन से

लोन लेने के लिए आपके पास एक स्मार्ट फोन होना बहुत ही आवश्यक है जरुरी भी आज कल तो सभी के पास स्मार्ट है क्यूंकि टेक्नोलॉजी का जमाना जो है अब बताते है आपको लोन कैसे लेना है सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को ओन करना है तथा अपने मोबाइल के प्लेस्टोर एप्प को ओपन करना है और उसमे सर्च करना है आपको ring pay me later जैसे ही आप प्लेस्टोर में ये लिख कर सर्च करेंगे ये एप्प आपके सामने दिखाई देगी ring app को आपको इंस्टाल करना होगा जैसे ही ये एप्प इनस्टॉल हो जाएगी तो आपके सामने open app का दिखाई देगा तब आपको open पर क्लिक करके खोलना होगा और खोलते ही आपके सामने फोन नंबर डालने का डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा इस बॉक्स में आपको अपना फोन नंबर डालना होगा नंबर डालते ही आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप आगे बढेंगे फिर आपके फोन पर एक ओ टी पी आयेगा इस ओ टी पी को आपको उसमे डालना होगा और नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप जैसे ही आगे बढेंगे तो आपके सामने enter your adhar नंबर का आप्शन खुलेगा उसमे आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और नेक्स्ट पर क्लिक करके आगे बढेंगे उसके बाद आपके आधार से जो मोबाइल नंबर लिंक है उसपे एक आधार वाला ओ टी पी आएगा उस ओ टी पी को आपको उसमे डालना होगा तथा उसके बाद एक नया आप्शन खुलेगा जिसमे आपका पैन कार्ड नंबर पूछा जायेगा आपको उस जगह पर अपना पैन नंबर डालकर आगे बढना होगा और आगे बड़ते ही आपकी एक सेल्फी लेने का आप्शन आएगा इसमें आपको अपनी एक फोटो खीच कर अपलोड करनी होगी फोटो अपलोड होते ही एक और ओ टी पी आयेगा उस ओ टी पी को आपको डालना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा सबमिट होते ही congratulation का पॉपअप आयेगा कि आपका लोन हो गया है लेकिन इस एप्प में पहली आपको 10 हजार का ही लोन मिल पायेगा और दोस्तों ये लिमिट आपको हर महीने जमा करनी होगी और अगले दिन ही 10% और लिमिट बढती रहेगी हर महीने पुरे 10% बड़ता चला जायेगा
ये जानकारी कैसी लगी आपको कमेंट बॉक्स में जरुर बताये
धन्यवाद