पी एफ वालो के लिए बड़ी राहत

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी सभी पी एफ खाता धारकों के लिए दे रहे हैं एक बहुत ही शानदार तोहफा 2025 में

हमारे पुरे देश में 725 करोड़ ऐसे कर्मचारी हैं जिनका तनख्वाह से पी एफ फण्ड कटता है और उसे निकलने के लिए बहुत ही बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है कई बार पी एफ निकालने के लिए जन सेवा केंद्र तथा कैफे चक्कर काटने पड़ते हैं और उसको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है और ऑनलाइन करने के बाद महीनो लग जाते है क्लेम को सेत्टेल होने में ऐसी कई बड़ी समस्याओ को देखते हुए आगे ऐसी समस्या न आयें इनको देखते हुए भारत सरकार पी एफ खाते को UPI से यानि कि फोन पे गूगल पे जैसे इत्यादि एप से पी एफ खाते को लिंक किया जायेगा जिसके मदद से हमें समय में बचत मिलेगी और पी एफ खाते का पुरा पैसा हम अपनी UPI के माध्यम से देख सकेंगे और उसे तत्काल क्लेम कर सकेंगे और UPI के माध्यम से हम अपने किसी भी खाते में पी एफ फण्ड को ले सकेंगे

यह सुबिधा बहुत ही जल्द यानि कि मार्च से लेकर जून तक पब्लिक /जनता तक पहुँच सकेगी इससे होने वाली सभी समस्याओ का सामना नहीं करना पड़ेगा UPI से हम क्लेम पी एफ को एक दिन 1 लाख रूपये तक निकल सकेंगे और इसका लाभ ले सकेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *