हनुमान जयंती क्यूँ मनाई जाती है ? hanuman jayanti

आइये जानते हैं क्यूँ मनाई जाती है हनुमान जयंती

जय श्री राम दोस्तों क्या अपने ऐसा कभी सोचा है कि जो भक्त श्री राम के बिना खुद को अधूरा मानता था जिनकी शक्ति से स्वं काल भी डरता था आइये जानते हैं उस महापुरुष की कहानी उनकी जयंती को हम हनुमान जयंती के रूप में मनाते हैं

त्रेता युग में जब धरती पर अधर्म का अंधकार फ़ैल रहा था तब भगवान शिव ने अपने अंश को धरती पर भेजने का निश्चय किया माता अंजनी और केसरी के पुत्र के रूप में पवन देव के आशीर्वाद से हनुमान जी का जन्म हुआ हनुमान जी के जन्म का उद्देश्य भगवान श्री राम जी की सहायता करना और अधर्म का नाश करना था इसलिए उन्हें अमरत्व और अपार शक्ति का वरदान मिला क्या आपने वो अद्भुत कथा सुनी है जिसमे बाल हनुमान ने उगते हुए सूरज को एक लाल फल समझ कर निगल लिया था इससे पूरे ब्रह्माण्ड में अन्धकार फैल गया था इन्द्र देव ने घबराकर अपने बज्र से उन पर प्रहार किया था जिससे उनकी ठोड़ी पर चोंट लगी और तभी से बे हनुमान कहलाने लगे बाद में देवताओ ने उन्हें अम्र्ता बल बुद्धि और अपार शक्ति का वरदान दिया भगवान हनुमान का सम्पूर्ण जीवन भक्ति शक्ति और सेवा का उदाहरण है जब भगवान श्री राम से उनकी भेंट हुई तो उन्होहने स्वं को भगवान श्रीराम के चरणों समर्पित कर दिया सीता माता की खोज से लेकर लंका दहन तक हर कार्य में हनुमान जी ने अपनी भक्ति और शक्ति का परिचय दिया संजीवनी बूंटी लाकर लक्ष्मण जी जीवन दान देने की कथा आज भी अमर है श्रीराम कथा के हर मोड़ पर हनुमान जी ने यह सिद्ध किया सच्चे समर्पण और भक्ति में अनमोल शक्ति होती है हनुमान जयंती हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है यह पर्व चैत्र माह की पूर्णिमा पूरे भारत में श्रद्धा और भक्ति के रूप में पूर्ण उत्शाह के साथ मनाया जाता है इस दिन भक्त विशेष पूजा अर्चना करते हैं हनुमान चलीषा और सुन्दरकाण्ड का पाठ भी करवाते हैं कहा जाता है कि इस दिन हनुमान जी की आराधना से जीवन के सारे शंकट दूर हो जाते हैं और व्यक्ति को अपार शक्ति और साहस प्राप्त होता है हनुमान जी की पूजा विधि इस प्रकार है

सुबह नहा धोकर और लाल वस्त्र पहनकर हनुमान जी को चमेली का तेल और सिन्दूर अर्पित कर हनुमान चालीषा या सुन्दरकाण्ड और रामायण का पाठ करे वेशन के लड्डू और गुड चना का भोग लगाये शाम को हनुमान मंदिर में दीप जलाकर आरती करे ये सभी विधियाँ आपकी भक्ति को और मजबूत करती हैं और हनुमान जी की क्रपा आप पर सदैव बनी रहती है

हनुमान जी से क्या सीखना चाहिए ?

हनुमान जयंती केवल एक पर्व नहीं बल्कि हमें जीवन की कई महत्वपूर्ण सीखें भी देता है जैसे हनुमान जी से हम सीखते है की भक्ति करने से हमें असीम शक्ति का लाभ मिलता है सच्चे समर्पण से हर कार्य संभव है निस्वार्थ सेवा ही सच्ची भक्ति है आत्मविश्वाश और द्रहनिश्चय से हर वाधा को टाला जा सकता है अगर हम हनुमान जी इन गुणों को अपनाये तो जीवन की हर मुस्किल को आसानी से पार किया जा सकता है

हनुमान जयंती का सन्देश

हनुमान जयंती केवल हनुमान जी के जन्म की याद नहीं दिलाती बल्कि भक्ति समर्पण और सेवा का सन्देश भी देती है इस दिन हमें संकल्प लेना चाहिये कि हमें हनुमान जी तरह निस्वार्थ सेवा सच्चा भक्त बनने सन्देश देता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *